एक बीआरओ कर्मी अनियंत्रित होकर गोरी नदी में जा गिरा। 24 घंटे बाद भी लापता कर्मी का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम लापता कर्मी की खोजबीन में जुटी हुई है। आपदा की मार से अपना सबकुछ गंवा चुके परिवार पर एक बार फिर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है।मल्ला मोरी निवासी हेमंती देवी ने बताया बीते रोज उनके पति राजेंद्र सिंह (40) पुत्र दलीप सिंह तल्ला मोरी जा रहे थे। इसी समय अनियंत्रित होकर गोरी नदी में गिर गए। और अब तक उनकी कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने के बाद मदकोट और जौलजीबी पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त तौर पर लापता कर्मी की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन मंगलवार को भी लापता कर्मी का कहीं कुछ सुराग नहीं लगा। राजेंद्र बीआरओ में नौकरी करते हैं और इन दिनों अरूणांचल प्रदेश में कार्यरत हैं। कुछ दिन पूर्व ही वह छुट्टी पर घर आए थे।