Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Feb 2022 9:27 pm IST


दून में गरजे अमित शाह, बोले- यूपी में दूसरी पार्टियों का सूपड़ा साफ, यहां भी खिलेगा कमल


चुनाव प्रचार को धार देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह देहरादून के रायपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले देरी से पहुंचने के लिए लोगों से माफी मांगी। कहा कि मौसम के कारण देरी हुई है। शाह ने कहा कि मैं तो गुजरात से आता हूं। वहां एक भी घर ऐसा नहीं होगा जो देवभूमि न आया होगा। वहां के लोग पीतल की लुटिया में गंगोत्री से जल न लेकर गया हो। देवभूमि की बात याद आते ही छोटे से छोटे बच्चे को चारधाम और हेमकुंड साहिब याद आ जाता है। हरकी पैड़ी पहुंचे अमित शाह इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार करने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। यहां उनका चंद्राचार्य चौक पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। जिसके बाद अमित शाह हरकी पैड़ी की तरफ निकल गए। वहां पर उन्होंने गंगा पूजन किया।