राजकीय मेडिकल कॉलेज से लेकर सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल के 700 से अधिक उपनल कर्मचारी एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं। सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में तैनात 700 उपलन कर्मी अपनी मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए कर्मचारियों ने चेतावनी दी है, कि 72 घंटे के अंदर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह लोग एक बार फिर से हड़ताल पर चले जाएंगे। कर्मचारियों का कहना है कि हमारा भविष्य अंधकार में है। कम वेतन और बढ़ती महंगाई ने जीना मुहाल किया हुआ है। लेकिन सरकार न तो नियमित तैनाती दे रही है, और न ही समान कार्य का समान वेतन दिया जा रहा है।