22 जुलाई से शुरू हो रही नीलकंठ की कांवड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों को पार्किंग की दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी. इस बार पुलिस ने आईडीपीएल में बनने वाली पार्किंग के अलावा श्यामपुर नटराज बायपास मार्ग पर खांड गांव में भी 150 वाहनों की अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की है. जहां बिजली पानी और शौचालय की व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभागों को कहा गया है.
दरअसल, जनपद देहरादून के एसएसपी अजय सिंह कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को देखने के लिए ऋषिकेश पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने पार्किंग की व्यवस्था को आईडीपीएल और खांड गांव का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में एसएसपी ने लक्ष्मण झूला मुनिकीरेती थाना पुलिस के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए बैठक की. जिसमें शहर के जनप्रतिनिधियों को भी सुझाव लेने के लिए बुलाया गया. व्यापार में सबसे पहले पैदल आने वाले कावड़ियों को शहर से होते हुए नीलकंठ भेजने की मांग की.