नियमितीकरण की मांग को लेकर मनरेगा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
मनरेगा कर्मचारी संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर जनपद के समस्त मनरेगा कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही हुई है। कार्मिकों ने कहा कि यदि शीघ्र उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मनरेगा के प्रदेश अध्यक्ष सुन्दर मणि सेमवाल ने कहा कि 15 मार्च से वे लोग एकता विहार स्थित धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। पहले भी उन्होंने सरकार को अपनी मांगों को लेकर आगाह किया है। पर सरकार उनकी मांगों को नज़रअंदाज कर रही है जिसकी वजह से उन्हें धरना देना पड़ रहा है।