Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 12:31 pm IST


कृषि प्रचार प्रसार वैन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह के चलते भारत का अमृत महोत्सव का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आईईसी (प्रचार प्रसार वैन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पूरे सप्ताह प्रचार-प्रसार वाहन से फसल बीमा योजना को प्रचारित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी को इस अभियान में अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कृषि अधिकारी एसएस वर्मा ने बताया कि योजना में जंगली जानवरों से फसलों को होने वाले नुकसान व धान की फसल में बाढ़ से होने वाले नुकसान को भी योजना में सम्मिलित करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है।