कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह के चलते भारत का अमृत महोत्सव का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आईईसी (प्रचार प्रसार वैन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पूरे सप्ताह प्रचार-प्रसार वाहन से फसल बीमा योजना को प्रचारित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी को इस अभियान में अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कृषि अधिकारी एसएस वर्मा ने बताया कि योजना में जंगली जानवरों से फसलों को होने वाले नुकसान व धान की फसल में बाढ़ से होने वाले नुकसान को भी योजना में सम्मिलित करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है।