Read in App


• Fri, 2 Feb 2024 12:20 pm IST

अपराध

चमोली : एक ही रात में चार दुकानों पर लगाई चोरों ने सेंध, ले उड़े नकदी और सामान


चमोली : चमोली जिले के गोपेश्वर नगर में बीती रात अलग-अलग क्षेत्रों में चार दुकानों के ताले टूटे मिले। एक दुकान से 40 हजार की नकदी मिली गायब। पुलिस टीम चोरी की जांच में जुटी। दुकानों में सामान भी मिला गायब। पुलिस नगर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एक माह पूर्व नगर के मुख्य तिराहे के समीप मोबाइल फोन की दुकान में भी शटर तोड़कर चोर लाखों के मोबाइल चुरा ले गए थे। पुलिस ने इस घटना में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया था।