लखनऊ: आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े लोगों की
तलाश में प्रदेश के 26 शहरों में छापेमारी
की। इस दौरान 57 लोगों को हिरासत
में लिया गया। इनका डोजियर (बैकग्राउंड) तैयार किया गया है। हालांकि, मंगलवार रात होते-होते ज्यादातर जनपदों में इन लोगों पर CRPC-151 (शांतिभंग) और 107/16 (मुचलका) पाबंद की कार्रवाई करते हुए छोड़ दिया गया।
इस मामले में लखनऊ में मंगलवार को तीन FIR हुईं। यूपी पुलिस
के अनुसार, प्रदेशभर में पीएफआइ से जुड़े मामले में अब तक
लगभग 13 लोग गिरफ्तार किए
गए हैं। इसे लेकर यूपी पुलिस, एटीएस, एनआइए और ईडी सहित सभी सुरक्षा
जांच एजेंसियां संयुक्त रूप से काम कर रही हैं।
देश के 26 शहरों से PFI के 57 सदस्य हिरासत में
ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने
बताया कि पीएफआइ और उसके
अनुसांगिक संगठनों द्वारा देश की विभिन्न जगहों पर कार्रवाई की गई। हिंसा एवं इनके
सदस्यों की बढ़ती राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को देखते हुए पुलिस, एफटीएस और एटीएस ने 26 शहरों में एक
साथ संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें कुल 57 सदस्य हिरासत
में लिए गया और उनके पास से मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
इन जिलों में की गई कार्रवाई
गाजियाबाद में एटीएस ने भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कलछीना
से सोमवार रात 12 युवकों को हिरासत
में लिया। सभी से दिन भर मोदीनगर थाने में अलग-अलग सुरक्षा व जांच एजेंसियां ने पूछताछ
की। शाम पांच बजे इन्हें
मुचलका पाबंद करके छोड़ दिया गया। इसी तरह बुलंदशहर के मोहल्ला फैसलाबाद से AIMIM के जिलाध्यक्ष और कस्बा स्याना से उठाए गए वकील
को भी शाम में सीआरपीसी-151 (शांतिभंग) की
कार्रवाई के बाद जमानत दे दी गई। मेरठ जिले में खरखौदा, सरूरपुर और लिसाड़ी गेट से उठाए गए तीन लोगों को मुचलका पाबंद और शांतिभंग की
कार्रवाई करके छोड़ दिया गया। ATS ने सहारनपुर में
सद्दाम नाम के युवक को उठाया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
लखनऊ के कई थानों में केस दर्ज
इसके अलावा लखनऊ के ग्राम अचरामऊ में एटीएस और एसटीएफ ने छापेमारी करके सात लोगों को उठाया।
इसमें से एक शख्स मजीद है। इसके खिलाफ लखनऊ के विभूति खंड पुलिस स्टेशन में 25 सितंबर को ही आइपीसी सेक्शन- 120B, 121A, 153A, 295A, 109 और गैर कानूनी
गतिविधि रोकथाम अधिनियम की धारा-13 में मामला दर्ज किया जा चुका है। एफआइआर में लिखा गया कि
मजीद पीएफआइ से जुड़ा था और
देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त था। फिलहाल, ATS ने मजीद सहित छह अन्य युवकों को हिरासत में ले
रखा है। मंगलवार को भी इस मामले में राजधानी के विभिन्न थानों में तीन मुकदमे दर्ज
किए गए हैं।