उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा हैं। जिसके लिए उत्तरांचल महिला एसोसिएशन (उमा) ने शहर में महिलाओं की ऐसी टीमें गठित की हैं जो अपनी-अपनी कॉलोनियों में बिना मास्क घूम रहे लोगों को टोकेंगी। इसके अलावा वह लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेंगी। संस्था की अध्यक्ष साधना शर्मा ने बताया कि मास्क लगाने के प्रति बरती गई लापरवाही के कारण ही हम कोरोना से जीती हुई जंग में हारने की राह पर बढ़ने लगे हैं। दोबारा कोरोना जब विकराल रूप धारण कर रहा है तब भी लोग मास्क का उपयोग सड़क व चौराहों पर सिर्फ पुलिस से बचने के लिए कर रहे हैं। गली मोहल्लों में लोग धड़ल्ले से बिना मास्क के ही घूमते फिरते नजर आ रहे हैं। केवल विहार सहस्त्रधारा रोड स्थित उनके आवास पर हुई एक बैठक में संस्था से जुड़ी महिलाओं ने लोगों को मास्क पहनने को जागरूक करने का बीड़ा उठाया। साधना शर्मा ने कहा कि पहले भी देश पर जब कोई संकट आया तो मोहल्ला समितियां ही जागरूकता के लिए इस तरह की जिम्मेदारी उठाती रही हैं।
जाने कौनसी महिलाओं को दी गई हैं जिम्मेदारी
जिसमें पुष्पा भल्ला (डीएल रोड), कृष्णा जायसवाल, बीना शर्मा, अर्चना शर्मा, अंजना वाही, नीलिमा गर्ग, मंजू सेमवाल (डालनवाला), अर्चना सिंहल, मंजू गोयल, विभा आचार्य, सुप्रिया, बीना गुप्ता (तिलक रोड), शशि शर्मा (खुड़बुड़ा), मधू राय, रितू मेहता, सुषमा शर्मा, ईला पंत (आईटी पार्क), प्रभा सलूजा, विजय बिष्ट (एकता विहार), सोनिया श्रीवास्तव, रीना आनंद, मोनिका सूद, तृप्ता सूद(राजपुर रोड), संगीता शर्मा (आदर्श विहार), मेनका बहल, साधना शर्मा, अदिति, साक्षी, प्रतिमा ठाकुर (केवल विहार), कल्पना जोशी, रचना पंचपाल, तब्बसुम (नेहरू कॉलोनी), संध्या जोशी (मिलन विहार), मंजरी सक्सेना(इंजीनियर एन्क्लेव), गीता बेनवाल, मनीषा नेगी (विजय पार्क), रीता जोरावर (सर्वे ऑफ इंडिया कॉलोनी-हाथीबड़कला), श्वेता राय तलवार (रेसकोर्स), रेनू कुंडू (आर्डिनेंस फैक्ट्री)।