Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 May 2022 2:30 pm IST

मनोरंजन

अमिताभ बच्चन ने लॉन्च की कमाल आर खान की बॉयोग्रॉफी, फैंस ने पूछा, 'KRK के पास आपका कोई वीडियो है क्या सर?'


अमिताभ बच्चन और कमाल आर खान का रिश्ता बहुत पुराना है। कई साल पहले मेगास्टार ने KRK बॉक्स ऑफिस वेबसाइट लॉन्च की थी और अब आज बिग बी ने KRK की बॉयोग्रॉफी को Controversial KRK शीर्षक के साथ लॉन्च किया है। उन्होंने इससे पहले दिन में ट्वीट किया था, "मेरी बॉयोग्रॉफी #ControversialKRK आज लॉन्च होगी।"

वहीं अमिताभ बच्चन की ओर से बॉयोग्रॉफी के बारे में शेयर करने के बाद KRK ने उन्हें धन्यवाद दिया और ट्वीट किया, "बहुत बहुत धन्यवाद सर!" हालांकि मेगास्टार के फैंस उनकी ओर से केआरके की बॉयोग्रॉफी लॉन्च किए जाने से बहुत खुश नहीं हैं और वे उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

एक यूजर ने ट्वीट किया, "KRK के पास आपका कोई वीडियो है क्या सर?" एक अन्य फैन ने लिखा, "क्या दिन आ गए ही सर आपके केआरके को प्रमोट कर रहे हो?" एक और नेटिजन ने लिखा, "मालिक इतने बुरे दिन तो जब एबीसीएल डूबी थी आपकी तब भी नहीं आए लग रहे थे। आख़िर क्या मजबूरी है ये।"

KRK ने भी ट्वीट किया, "मेरी बॉयोग्रॉफी #ControversialKRK आज महानायक @SrBachchan सर द्वारा लॉन्च की गई है।" एक नेटिजन ने उनके ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, "सर टॉयलेट पेपर खतम होने दो फिर ऑर्डर करूंगा।" एक अन्य नेटीजन ने लिखा, "मुझे फ्री में भी मिले तो बी ना पढ़ूं।" एक और ने ट्वीट किया, 'सिर्फ 4 लाइनर ट्वीट में लोग आपको गालियां दे रहे हैं, इस लंबी किताब को पढ़ने के बाद क्या होगा।