Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Dec 2022 5:00 pm IST

नेशनल

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्यों कहा कि, ‘जो लोग निर्णय नहीं लेना चाहते हैं, वे मुझे पसंद नहीं’...?


दरअसल, महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, यह उनका सपना था कि डीजल और पेट्रोल पर चलने वाले वाहन अगले चार से पांच सालों में पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे। 

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो काम करवा सकते हैं। मुझे वैसे ईमानदार लोग पसंद हैं जो गलत निर्णय लेते हैं। मैं उन लोगों की सराहना करता हूं जो बेईमान हैं और गलत फैसले लेते हैं। लेकिन, जो लोग निर्णय नहीं लेना चाहते हैं, वे मुझे पसंद नहीं हैं।

सलाह दी कि, बैंकों को पिछले पांच सालों में अलग-अलग मापदंडों के प्रदर्शन के आधार पर उद्योगों की रेटिंग करनी चाहिए। पैमाने पर खरे उतरने वालों को 24 घंटे में कर्ज देना चाहिए। गैर-वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस के संचालन की लागत 39 रुपये प्रति किलोमीटर है, जबकि एसी इलेक्ट्रिक बस के लिए यह 41 रुपये प्रति किलोमीटर है।