देहरादून। आज सुबह से कई क्षेत्रों में बिजली नहीं है। जिसके कारण लोगों को तमाम तरह की परेशानियां हो रही है। जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे से जीएमएस रोड, बसंत विहार, कावली, बल्लीवाला चौक आदि क्षेत्रों में बिजली नहीं है। इधर, बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है। ऐसे में सुबह नहाने के लिए लोगों ने पानी गर्म नहीं किया। टैंक में भी कईयों ने पानी नहीं चढ़ाया। सुबह सुबह इंडक्शन चूल्हा पर खाना बनाने वालों को भी परेशानियां हुई। बिजली कब तक आएगी इस बारे में अभी अधिकारी भी कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं।