रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में प्रेमिका से हुए विवाद के बाद प्रेमी ने पाटल से गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। हत्या के दौरान दो पुलिस कर्मी भी घटनास्थल पर मौजूद थे। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि घटना के दौरान पुलिस कर्मियों को कॉल किया था। जिसके बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे थे और फिर लौट आए थे। जांच की जा रही है कि पुलिस कर्मी 112 की सूचना पर गए थे या अन्य सूचना पर।