अल्मोड़ा। विभिन्न समस्याओं का निराकरण न करने का आरोप लगाकर छात्र नेताओं ने बृहस्पतिवार को एसएसजे विश्वविद्यालय में बखेड़ा कर दिया। उन्होंने कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट के वाहन को चार घंटे तक रोके रखा। कुलपति पैदल कार्यालय पहुंचे तो वहां उनका घेराव कर दिया। वहां उपेक्षा का आरोप लगाकर छात्र महासंघ अध्यक्ष वरुण कपकोटी ने इस्तीफा दे दिया।सुबह छात्र महासंघ अध्यक्ष वरुण कपकोटी ने अन्य छात्र नेताओं के साथ कुलपति दफ्तर को जोड़ने वाली लिंक सड़क पर अपना वाहन खड़ा कर दिया। इससे पीछे आ रहे कुलपति, कुलसचिव समेत अन्य अधिकारियों के वाहन आगे नहीं बढ़ पाए। बाद में कुलपति कार्यालय पहुंचकर भी छात्रों ने हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुलपति विश्वविद्यालय के अधीन परिसरों का निरीक्षण नहीं करते हैं। छात्र महासंघ अध्यक्ष वरुण कपकोटी ने कहा कि विवि के अधीन परिसर और महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें यह दायित्व सौपा है। लगातार मांग के बाद भी विश्वविद्यालय प्रबंधन समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहा। ऐसे में उनका इस पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। हालांकि कुलपति के समझाने के बाद वह इस्तीफा वापस लेने को राजी हो गए। कुलपति ने छात्र नेताओं को समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया। इस पर हंगामा खत्म हुआ। इस मौके पर कृष्णा नेगी, देवाशीष धानिक, तुषार जोशी, पंकज फर्त्याल, भारतेंदु कांडपाल, शिवम पांडे आदि मौजूद थे।