Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Jun 2022 5:47 pm IST


मुनस्यारी खेलोत्सव में लोगों ने उत्साह से किया प्रतिभाग


पिथौरागढ़: हिमनगरी में आयोजित खेलोत्सव के दौरान मैराथन हुई, जिसमें जिले भर से पहुंचे लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। देवेंद्र चौधरी ने 55 मिनट में टॉस्क पूरा कर बाजी मारी। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।बुधवार को जोहार क्लब की तरफ से आयोजित खेलोत्सव में मैराथन हुई। जोहार निधि अल्मोड़ा के अध्यक्ष उत्तम सिंह जंगपांगी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। बालक वर्ग में 64 व बालिका वर्ग में 21 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग में पिथौरागढ़ के देवेंद्र चौधरी ने 55 मिनट, बालिका वर्ग में यहीं की माया कुमारी ने 31 मिनट में टॉस्क पूरा कर बाजी मारी। नवनीत व हरिप्रिया दूसरे जबकि अजय व आरती जोशी तीसरे स्थान पर रहे।