अल्मोड़ा: रानीखेत से कौसानी को जा रही एक कार सिलारी के पास करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. दीपावली की रात सोमेश्वर तहसील क्षेत्र में हुए इस सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए.
रानीखेत से कार संख्या यूके 07 डीएन 8781 कौसानी को जा रही थी. देर शाम 07.30 बजे जब सोमेश्वर तहसील क्षेत्र के अतर्गत सिलारी के पास पहुंची तो वह खाई मे जा गिरी. जिसमें कार चालक समेत पांच लोग सवार थे. घटनास्थल से घायलों ने खुद ही 112 में कॉल कर दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रानीखेत थाने, सोमेश्वर थाने व फायर स्टेशन रानीखेत की टीम मौके की ओर रवाना हुई. घटनास्थल पर देखा की कार सड़क से करीब 100 मीटर की दूरी पर दो पेड़ों के बीच में अटकी हुई थी. जिसमें सभी यात्री फंसे हुए थे.
पुलिस व फायर टीम ने कार में फंसे सभी यात्रियों को कार से निकालकर रेस्क्यू कर रानीखेत के गोविन्द सिंह माहरा चिकित्सालय भेजा. इस दौरान चिकित्सकों ने एक महिला क्रान्ति नेगी (36 वर्ष) पुत्री किशन सिंह नेगी, निवासी गण बालासाट रतनपुर, कोटद्वार, पौड़ी को मृत घोषित कर दिया. हादसे में मृतका का भाई अनिल सिंह नेगी (47) पुत्र किशन सिंह नेगी समेत नील निपुण रावत (14 वर्ष) पुत्र नीलम सिंह रावत, नीलम सिंह रावत (47 वर्ष) पुत्र फतेह सिंह रावत, नीतू रावत (43 वर्ष) पत्नी नीलम सिंह रावत, निवासी गण एम ब्लॉक दिव्य विहार डांडा धरमपुर, देहरादून घायल हो गए. चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.