Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 1 Jan 2023 5:00 pm IST


ऋषिकेश: नए साल के मौके पर फूलों से हुआ नीलकंठ महादेव का श्रृंगार


ऋषिकेश: नये साल के जश्न को लेकर सभी लोगों में उत्साह देखने मिल रहा है. इसी बीच एक बेहतरीन तस्वीर नीलकंठ महादेव मंदिर से सामने आई है. नीलकंठ महादेव मंदिर के भीतर शिवलिंग का श्रृंगार खूबसूरत तस्वीरों से किया गया है, जहां फूलों से बड़े ही खूबसूरत ढंग से 2023 लिखा है. यह तस्वीर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. न्यू ईयर 2023 को सभी लोग अलग-अलग अंदाज से मना रहे हैं. लोगों की मौज मस्ती के बीच एक धार्मिक तस्वीर भी सामने आ रही है, जो नीलकंठ महादेव मंदिर की है. मंदिर प्रशासन ने नीलकंठ मंदिर में भगवान शिव के शिवलिंग को 2023 नव वर्ष के रूप में श्रृंगार करते हुए आकर्षक फूलों से श्रृंगार किया है. नीलकंठ से आई यह तस्वीर सभी को खूब पसंद आ रही है.नीलकंठ महादेव मंदिर के महंत शिवानंद गिरि ने बताया आज नीलकंठ महादेव मंदिर में भगवान शिव की आरती के बाद शिव लिंग का श्रृंगार गुलाब, गेंदा सहित कई अन्य फूलों से किया गया. उन्होंने कहा नव वर्ष 2023 सभी के जीवन में खुशहाली लाए. पूरा विश्व इस कोरोना से मुक्ति पाये. इसको लेकर भगवान शिव से प्रार्थना की गई है.