Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Jun 2022 12:22 pm IST


कोरोना फिर पकड़ रहा है रफ्तार, 12 से 17 साल के किशोर नहीं लगा रहे वैक्सीन


देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 17 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं, उत्तराखंड में एक हफ्ते पहले तक कोरोना मरीजों की संख्या नियंत्रण में थी. लेकिन पिछले तीन-चार दिन में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. वहीं, 12 से 17 साल के युवा भी वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. प्रदेश में 22 जून को कोरोना के 50 मामले सामने आये थे. 23 जून को 52 मामले सामने आये. इस तरह उत्तराखंड में कुल एक्टिव मामले 187 हो गए हैं. अगर हम तीन-चार दिन पहले की बात करें तो प्रतिदिन 10 से 20 मरीजों का आकड़ा सामने आ रहा था. देहरादून सीएमओ डॉ मनोज उप्रेती ने बताया कि कोरोना कभी खत्म नहीं हुआ था. इस समय मौसम में बदलाव के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं. डॉ उप्रेती ने कहा कि पहले मौसम गर्म था. अब बारिश के बाद तापमान गिरने से सर्दी जुकाम के मामले बढ़े हैं. ऐसे में जिनकी भी जांच हो रही है, वह पॉजिटिव आ रहे हैं. इसलिए पिछले तीन-चार दिनों में कोविड-19 के मामलों की पूरे उत्तराखंड में बढ़ोत्तरी हुई है. 22 जून को 50 मामले थे तो 23 जून को 52 मामले कोरोना के आये हैं. इस तरह से देहरादून में आने वाले दिल्ली और अन्य राज्यों से कोरोना मरीजों की संख्या अधिक रहती है.