DevBhoomi Insider Desk • Fri, 17 Dec 2021 9:09 am IST
ओमिक्रोन के बीच विदेश से उत्तराखंड आए 490 लोग लापता
उत्तराखंड में चुनावी माहौल बना हुआ है। आए दिन नेताओं की बड़ी-बड़ी जनसभाएं और रैली हो रही हैं। आयोजकों व कार्यकर्त्ताओं में जोश और उत्साह है, लेकिन इस खुशनुमा माहौल के बीच एक खबर चिंता बढ़ाने वाली भी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में विदेश से आए 490 लोग लापता हैं। डर है कि इनमें से कोई कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) से ग्रसित न हो। पुलिस और एलआइयू की मदद से इनकी तलाश की जा रही है।