बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार अक्षय कुमार लंबे समय से वह फिल्मों में काम कर रहे हैं। फैंस भी उनकी फिल्मों पर जमकर प्यार लुटाते है। फिलहाल वह अपनी फिल्म 'सेल्फी' के प्रोमोशन में बिजी हैं। उनकी फिल्म आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हें। हाल ही में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में अभिनेता से उनके बेटे आरव के बारे में सवाल किया गया। दरअसल, आरव कुमार काफी हैंडसम हैं और फैंस को उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है।
बता दें कि एक्टर से अक्सर उनके बच्चों के बॉलीवुड में डेब्यू करने के बारे में पूछा जाता है।अक्षय कुमार के समय के अधिकांश एक्टर्स के बच्चों ने पहले ही अपनी डेब्यू का फैसला ले लिया। बातचीत में जब अक्षय से पूछा गया कि क्या उनका बेटा आरव भी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेगा तो उन्होंने कहा, 'उसको शौक नहीं है' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह नहीं चाहेंगे कि उनका बेटा उनकी विरासत को आगे बढ़ाए, तो अक्षय ने कहा, 'मैं बस चाहता हूं वो खुश रहे।' बता दें कि अक्षय कुमार की सेल्फी आज यानी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।