हरिद्वार : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के प्रवर्तन अधिकारी ने सलेमपुर महदूद और मसूरी निवासी दो युवकों पर भारत सरकार के श्रम सुविधा पोर्टल पर छेड़छाड़ कर कर्मचारी का पीएफ हड़पने का आरोप लगाया गया है। पुलिस में दी शिकायत के अनुसार केवाईसी के माध्यम से कर्मचारी के भविष्य निधि (पीएफ) खाते से करीब ढाई लाख रुपये का गबन किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।शिकायत में अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2021 के जुलाई में रकम निकाली गई है। कार्यालय में हुई जांच के दौरान मामला पकड़ में आ गया। सलेमपुर महदूद निवासी आरोपित युवक ने ऐसे कर्मचारी के नाम से भविष्य निधि का पैसा निकाल लिया, जिसने कभी उसके प्रतिष्ठिान में काम किया ही नहीं। कर्मचारी के नाम से 2.41 लाख रुपये निकाल लिए गए। सिडकुल थाना के एसएसआई शहजाद अली ने बताया कि शिकायत मिली है, लेकिन लेकिन न तो उनके क्षेत्र का आरोपी है और न ही भविष्य निधि का कोई कार्यालय उनके क्षेत्र में आता है।