चमोली जिले के देवाल विकासखंड के घेस बागजी बुग्याल ट्रेक पर ट्रेकिंग करने आए बिहार कैडर के एक पीसीएस अधिकारी विवेक कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है.
जानकारी अनुसार बिहार कैडर के 71 पीसीएस ऑफिसर उत्तराखंड में शैक्षणिक भ्रमण के लिए आए हुए हैं. बीते सोमवार को 36 पीसीएस ऑफिसरों का दल लोहाजंग, भैकलताल, ब्रहमताल के भ्रमण पर पहुंचे. जबकि 35 सदस्यों का दल इस वर्ष घोषित ट्रक ऑफ द ईयर घेस, बागजी, नागाड़ ट्रेक के भ्रमण पर हैं.बताया जा रहा है कि मंगलवार को दल घेस से बागजी बुग्याल गया. यहीं पर दल ने रात्रि विश्राम किया. आज सुबह अचानक पीसीएस ऑफिसर विवेक कुमार का नाश्ता करने के बाद स्वास्थ्य खराब हो गया. जिसके बाद उन्हें गाइड ने घोड़े-खच्चरों की मदद से किसी तरह से घेस लेकर आए.आपातकालीन सेवा 108 के देर से पहुंचने पर दल के गाइड अपने वाहन से उन्हें लेकर देवाल के लिए निकले. इस दौरान रास्ते में 108 सेवा मिलने पर ऑफिसर को उसमें शिफ्ट किया गया. इसके बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवाल लाया गया. जहां पीएचसी प्रभारी डॉ शहजाद अली ने उन्हें को मृत घोषित कर दिया.