अब बात कर लेते है टीवी कपल जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा की जिनको हाल ही में एक टीवी शो ऑफर हुआ है। ये तो आप सभी जानते है कि
भानुशाली और माही विज की बेटी तारा की क्यूटनेस पर हर कोई फिदा रहता है. वे शोबिज इंडस्ट्री की क्यूटेस्ट स्टारकिड्स में शामिल हैं. तारा की क्यूटनेस के दीवाने तो बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स तक हैं. सलमान खान का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे तारा संग खेलते नजर आए. तारा की इस पॉपुलैरिटी को देख उन्हें टीवी शो का ऑफर तक मिल चुका है.लेकिन तारा की मां माही विज ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. माही विज इसके खिलाफ हैं.हाल ही में एक इंटरव्यू में माही विज ने बताया कि क्यों उन्होंने तारा के लिए डेली शोप के ऑफर को रिजेक्ट किया. माही का कहना है कि वे नहीं चाहती तारा टीवी शो करे. माही ने कहा- तारा को हाल ही में डेली शोप का ऑफर मिला था और यकीनन ही मैं इसके खिलाफ हूं. ये इसलिए क्योंकि मैं नहीं चाहती कि तारा अपना बचपन ना एंजॉय करें.