Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Dec 2022 5:00 am IST

नेशनल

महाराष्ट्र सरकार का पुराने निगम से भरोसा उठा, दवा आपूर्ति को लेकर चिंतित है सरकार...


महाराष्ट्र सरकार राज्य के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति को लेकर बड़ा फैसला करने वाली है। दरअसल राज्य सरकार नया निगम बनाने पर विचार कर रही है। 

वहीं आज महाराष्ट्र विधान परिषद में ये मामला उठाया गया कि, मौजूदा सरकारी स्वामित्व वाला हाफकीन बायोफार्मास्यूटिकल कॉरपोरेशन दवाओं और उपकरणों की खरीदी में देरी कर रहा है। महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने राज्य विधान परिषद में भाजपा के प्रवीण दटके के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि, हाफकिन कॉरपोरेशन ने इस साल 1,500 करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन में से 650 करोड़ रुपये का उपयोग नहीं किया। जिसका नतीजा है कि, कई सरकारी अस्पतालों में दवाएं और उपकरण खत्म हो रहे हैं।

महाजन ने कहा कि, हालात से निपटने के लिए सरकार ने अस्पतालों को अपने बजट का 30 फीसदी दवाओं और उपकरणों की खरीद पर खर्च करने के लिए दे दिया है। जबकि आमतौर पर 10 फीसदी आवंटन किया जाता है।