Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 11:01 am IST

खेल

माइकल वॉन ने बताया बेन स्टोक्स के ODI रिटायरमेंट लेने का असली कारण


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने क्रिकेट के एक प्रारूप से खिलाड़ियों के संन्यास लेने के पीछे दुनिया भर के फ्रेंचाइजी टूर्नामेंटों को जिम्मेदार ठहराया है। एक ऐसा ही हैरान करने वाला फैसला 2019 विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम के सदस्य और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने लिया है। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं। उनकी उम्र अभी महज 31 साल है। मंगलवार 19 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना विदाई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का ऐलान करते हुए बेन स्टोक्स ने कहा कि वह किसी अन्य क्रिकेटर की जगह नहीं लेना चाहते, यह जानते हुए कि वह 50 ओवर के प्रारूप वाले खेल में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाएंगे। इस फैसले से निराश वॉन ने कहा कि खिलाड़ियों को 31 साल की उम्र में एक प्रारूप से संन्यास नहीं लेना चाहिए। माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अगर दुनिया भर के सभी क्रिकेट बोर्ड अपने-अपने फ्रेंचाइज टूर्नामेंट के लिए बेताब हैं तो द्विपक्षीय ODI / T20 सीरीज को जाना ही होगा। कुछ तो देना ही है। 31 साल की उम्र में एक प्रारूप से संन्यास लेने वाले खिलाड़ी नहीं होने चाहिए!"