Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 1:57 pm IST


बैठक में नहीं पहुंचे आला अधिकारी तो प्रधान संह उठाया ये कदम


खबर उधम सिंह नगर जिले से है जहां खटीमा ब्लॉक सभागार में बीडीसी बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन बैठक में जिले के आला अधिकारी ही नहीं पहुंचे. इस बात से नाराज बीडीसी सदस्यों और प्रधान संघ ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. नाराज ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों ने ब्लॉक सभागार में तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की दरअसल, खटीमा ब्लॉक सभागार में खटीमा के प्रधान व बीडीसी की अधिकारियों के साथ बैठक होनी थी, जिसमें खटीमा ब्लॉक की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी यहां आना था, लेकिन अधिकारियों के न आने से बैठक में मौजूद सभी ग्राम प्रधान और बीडीसी मेंबर आक्रोशित हो गए. इतना ही नहीं, उन्होंने सभागार से अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकालकर तालाबंदी कर दी. आक्रोशित प्रधान संघ ने जमकर नारेबाजी भी की.