उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को एक बार फिर से बादल मंडराने लगे हैं। पौड़ी से लेकर अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हुए हैं। वहीं विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है और इसकी पल-पल की अपडेट आपदा विभाग को दी जा रही है।वैसे मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले चार दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। शुक्रवार को चमोली, बागेश्वर और देहरादून में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं। तापमान सामान्य के आसपास बना रह सकता है