Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Aug 2023 2:48 pm IST


अन्नकूट मेले की तैयारियां तेज, 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया केदारनाथ धाम


रक्षाबंधन के पावन पर्व पर केदारनाथ में परंपरानुसार भतूज(अन्नकूट) मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। मंगलवार आधी रात से केदारनाथ में मेला शुरू होगा। इस दौरान पूरी रात श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर श्रृंगार  करेंगे। बुधवार सुबह स्वयंभू लिंग से श्रृंगार सामग्री उतारकर मंदाकिनी नदी में प्रवाहित की जाएगी।मेले के अवसर पर भगवान के स्वयंभू लिंग को नए धान के चावलों के पके भोग के लेप और मोटे अनाज के लेप से ढका जाता है। साथ ही भव्य श्रृंगार किया जाता है। इसके बाद रातभर मंदिर के कपाट खुले रहते हैं। इस अवसर पर केदारनाथ में हक-हकूकधारी अपने आराध्य को चावल का भोग सहित अन्य खाद्य सामग्री अर्पित करते हैं।