Read in App


• Thu, 4 Jul 2024 12:49 pm IST


हल्द्वानी में मां और बच्चों पर गिरी झोपड़ी, किसी ने नहीं सुनी गुहार


हल्द्वानी में मां और बच्चों पर गिरी झोपड़ी, किसी ने नहीं सुनी गुहार 

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में हुई बारिश के बीच हल्द्वानी में बारिश ने कई परिवारों को नुकसान पहुंचाया है. मंगलवार रात और बुधवार को हुई बारिश के चलते घर में मलबा घुसने से खाने-पीने के साथ-साथ अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचा है. इसी क्रम में चौफुला में झोपड़ी गिरने से महिला और उसके चार बच्चे उसके नीचे एक घंटे तक दबे रहे. गुहार पर भी मदद नहीं मिलने पर महिला ने बच्चों को झोपड़ी के मलबे से बाहर निकाला और गीले कंबल में बैठकर रात बिताई. हालांकि सुबह सामाजिक कार्यकर्ता ने पीड़ित परिवार को वृद्धाश्रम पहुंचाया.