युवा मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिये जागरूक करने के उद्देश्य से महाविद्यालय गोपेश्वर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता, रंगोली, नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए। युवा मतदाताओं को जागरूक करने के क्रम में युवा मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इसमें आगामी चुनाव में मतदान करने का संकल्प लिया। राजनीति विज्ञान की छात्राओं ने रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया। जिसकी थीम मेरा मतदान मेरा अधिकार और माई वोट मैटर्स रहा। भाषण प्रतियोगिता में कपिल सिंह ने प्रथम, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप में शिवानी, अवंतिका और तृतीय स्थान पंकज ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन तैयार किए। इसमें प्रथम स्थान सौम्या रावत, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से दीपशिखा और दीक्षा फर्सवान और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से आस्था बिष्ट और प्रतीक्षा ने प्राप्त किया। युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रभावशाली माध्यम नुक्कड़ नाटक द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया ।