Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Apr 2023 8:00 am IST

नेशनल

अमेरिका : प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों की पर्ची लेकर पहुंचे जो बाइडन, तस्वीर वायरल...


विदेश में राष्ट्राध्यक्षों की प्रेस कॉन्फ्रेंस अक्सर ही चर्चा का मुद्दा बन जाती है। वहीं एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोचक वाक्या हुआ। 

दरअसल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाइडन को एक चिट के साथ देखा गया, जिसमें उन सवालों की लिस्ट थी, जो पत्रकारों से पूछे जाने थे। एक फोटो जर्नलिस्ट ने यह खुलासा बाइडन की ओर से 2024 के चुनाव में दोबारा राष्ट्रपति पद के लिए खड़े होने के एलान के दो दिन बाद किया है। 

गौरतलब है कि, अमेरिकी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्राध्यक्षों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते परमाणु हमले के खतरे पर चर्चा हुई। बाइडन के पास इस दौरान एक और चीट शीट देखी गई, जिसमें उन अफसरों के नाम लिखे थे, जिन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेना था। 

बाइडन के इस तरह के नोट्स पहले भी वायरल हुए हैं। हालांकि, पत्रकारों के सवालों की पर्ची का मामला अपने आप में नया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई रिपब्लिकन नेता इसे लेकर बाइडन की बढ़ती उम्र में याद्दाश्त से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक पर सवाल उठा चुके हैं।