पिथौरागढ़-डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के अंतिम गांव बलतड़ी में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। इसलिए उस गांव में 85 लोगों की कोरोना जांच की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित लोगों से रिपोर्ट आने तक घरों में रहने की अपील की है। मूनाकोट ब्लॉक के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सचिन प्रकाश ने गांव जाकर ग्रामीणों का हाल जाना। ग्राम प्रधान पूजा भट्ट के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और युवाओं ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तड़ीगांव के 12 लोगों समेत बोनकोट, टाकुला, भूलगांव, धुर्चू, बड़ालू के भी ग्रामीणों की जांच की। इससे पहले युवाओं ने गांव को सैनिटाइज किया। ब्लॉक के मढ़खड़ायत गांव में भी प्रधान हेमा देवी और बीडीसी सदस्य नीमा देवी के नेतृत्व में गांव को सैनिटाइज किया गया। आयुर्वेदिक अस्पताल नाचनी के चिकित्सक डॉ. हरीश चंद्र सिंह धर्मशक्तू के नेतृत्व में रिंगूनियां नोलड़ा में 18 लोगों की जांच की गई। इनमें से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। जांच में सीएचओ प्रदीप ढकरियाल और आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।