Read in App


• Wed, 25 Oct 2023 3:00 pm IST


कड़ाके की ठंड में बाबा बद्री के धाम में उमड़ रहे श्रद्धालु


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। भगवान बदरीविशाल के दर्शन के बाद बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया और उन्हें भगवान बदरीनाथ का प्रसाद भेंट किया।बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन श्रद्धालुओं के जोश में कोई कमी नहीं आई है। बदरीनाथ धाम की यात्रा जोरों पर चल रही है। धाम में हर दिन आठ से 10 हजार तक यात्री पहुंच रहे हैं। अभी तक बदरीनाथ में 16.40 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।