Read in App


• Mon, 10 May 2021 11:35 am IST


क्रिकेटर ने कुष्ठ आश्रम में दिया राशन


नैनीताल-आईपीएल में राजस्थान रॉयल से खेलने वाले अनुज रावत रविवार को अपने परिवार के साथ कुष्ठ आश्रम पहुंचे। उन्होंने आश्रम में रहने वाले परिवारों के लिए 20 दिन राशन दिया। क्रिकेटर अनुज रावत ने बताया कि कोरोनाकाल में वह जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करेंगे। ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ ही हर तरह की मदद के लिए वह अपने शहर के लिए लोगों के साथ खड़े हैं। इस दौरान पिता वीरेंद्र सिंह रावत, पूर्व बीडीसी सदस्य आशा रावत, राजेंद्र सैनी आदि रहे।