Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Jun 2023 2:03 pm IST


रहे सावधान ! प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी


प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है. जिसके कारण जन जीवन भी अस्त व्यस्त हुआ है. चारधाम यात्रा क्षेत्रों में खासतौर पर प्रशासन की तरफ से सतर्कता बरती जा रही है. इस दौरान देहरादून के साथ टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भी बारिश की चेतावनी दी गई है.देहरादून में मौसम विभाग ने बिजली चमकने के साथ तेज बौछारें आने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही मंडलों में भी कई हिस्से बारिश के कारण प्रभावित दिखाई देंगे. करीब पिछले 72 घंटों से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. इस दौरान देहरादून, हरिद्वार समेत तमाम मैदानी जिलों के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में भी आसमान में बादल दिखाई दिए हैं. रविवार सुबह को भी मौसम का यही रूप देखने को मिला. देर रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है. राज्य भर में अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो रही है. आने वाले 48 घंटों में भी बारिश के यूं ही जारी रहने को लेकर भविष्यवाणी की गई है.