Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Oct 2022 12:54 pm IST


ओवर टेक के विवाद में कार सवारों ने रोडवेज के चालक को पीटा, रुड़की कोतवाली में हुआ हंगामा


शहर में गलत साइड से रोडवेज बस को ओवर टेक करते समय कार को साइड लग गई. खुद की गलती के बाद भी कार सवारों ने बस चालक को ही दोषी ठहराया दिया. कार सवारों ने बस को रुकवाकर रोडवेज बस की चाबी भी निकाल ली. बस चालक से मारपीट भी की गई. बस चालक, परिचालक व यात्रियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस द्वारा बस को रोके रखने पर यात्री भड़क गए. बाद में पुलिस ने तहरीर लेकर बस को जाने दिया। परिचालक ने बताया कि वह तो कोतवाली आ गए, लेकिन कार सवार नहीं आए. करीब एक घंटे तक बस को कोतवाली में रोके रखने पर यात्री भड़क गए. यात्रियों का कहना था कि जिनकी गलती थी, जिन्होंने मारपीट की उनका कुछ पता नहीं है. बस को अनावश्यक रूप से रोका हुआ है. यात्रियों की नाराजगी और परेशानी को देखते हुए पुलिस ने बस को जाने दिया. पुलिस ने परिचालक से शिकायती पत्र ले लिया है.