Read in App


• Thu, 28 Mar 2024 1:53 pm IST


सिंदूर लगाने का आध्यात्मिक महत्व , जाने सिर्फ एक क्लिक में ---


हिंदू धर्म में महिलाओं को 16 श्रृंगार में से सिंदूर को अहम माना गया है. विवाहित महिलाओं के लिए शास्त्रों में सिंदूर लगाना अनिवार्य बताया गया है.  सिंदूर को सुहाग का प्रतीक माना गया है. सनातन धर्म में कोई भी विवाह तभी पूरा होता है, जब दूल्हा- दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है. लेकिन क्या आप जानते हैं सिंदूर का आध्यात्मिक महत्व के बारे में?रामायण काल में भी सिंदूर का उल्लेख मिलता है. मां सीता भी श्रृंगार के रूप में सिंदूर का उपयोग करती थी. एक कथा के अनुसार जब हनुमान जी ने मां सीता को सिंदूर लगाते देखा तो माता सीता से सिंदूर लगाने का कारण पूछा. तब मां सीता ने बताया कि वे श्री राम की लंबी आयु के लिए मांग भरती हैं और भगवान श्री राम भी इससे प्रसन्न होते हैं. तब हनुमान जी ने भी भगवान श्री राम को प्रसन्न करने के लिए पूरे शरीर पर सिंदूर का लेप लगा लिया. इसलिए वर्तमान काल में हनुमान जी की पूजा में सिंदूर का प्रयोग किया जाता है.