जिला खनिज फाउंडेशन उत्तरकाशी और बाल विकास परियोजना समिति भटवाड़ी की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रति बच्चा प्रतिदिन के हिसाब से अंडों का वितरण किया गया। क्षेत्रीय सुपरवाईजर नेताला शैला बिष्ट व भटवाड़ी की सुपरवाईजर अर्जुना बिष्ट ने बच्चों को अंडे वितरित कर बच्चों के पोषण पर जोर दिया। इस मौके पर बगोरी, भटवाड़ी, मनेरी, गोरसाली, शालू, सिरोर, हीना आदि आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडे वितरित किए गए।