Read in App


• Thu, 19 Sep 2024 10:26 am IST


बर्फ से ढके पहाड़....चांदी की तरह चमक उठीं बदरीनाथ धाम की चोटियां


चमोली: मौसम साफ होते ही चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम की चोटियां चांदी की तरह चमक उठीं. दरअसल ये पहाड़ बर्फ से लकदक हो रखे हैं. जैसे ही इन पर सूर्य की किरणें पड़ी, इन चोटियों की छटा देखने लायक थी. चांदी सी चमकती चोटियों को देखकर नरेंद्र सिंह नेगी का- 'चम चमकी घाम कान्ठियु मा, हिंवाली काँठी चंदी की बणीं गैनी' गीत याद आ गया.चमोली जिले में भू वैकुंठ बदरीनाथ धाम में ऊंची ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी है. इससे भू वैकुंठ बदरीनाथ धाम की सुंदरता पर चार चांद लग गए हैं. आज गुरुवार को चमोली में मौसम साफ है. सुबह की धूप खिली रही. वहीं बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर चांदी सी चमक रही है. पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश होने से बदरीनाथ धाम में हिमपात देखने को मिला. हिमपात होने से धीरे-धीरे ठंड भी दस्तक देने लगी है.