Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Apr 2022 1:56 pm IST

अपराध

दो साल से फरार चल रहे वारंटी दिल्ली से गिरफ्तार


बागेश्वर: कोतवाली पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे दो वारंटियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट बागेश्वर द्वारा जारी एनबीडब्लू वारंटी मोहम्मद तकी पुत्र महबूब, मोहम्मद जकी पुत्र महबूब इलाही निवासी मद्रास बोर्ड हाउस सोप नंबर 5246 चांदनी चौक बल्लीमारन दिल्ली आईपीसी की धारा 498 ए/323/504/506 की गिरफ्तारी को टीम गठित की। टीम द्वारा 25 अप्रैल को चांदनी चौक दिल्ली में स्थित व्यवसायिक दुकान से गिरफ्तार किया गया। दोनों ही दो साल से न्यायालय में पैरवी पर उपस्थित नहीं हो रहे थे। इतना ही नहीं वह पता बदल-बदल कर रहे थे और गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहे थे। अब उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।