Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Aug 2021 1:33 pm IST

ब्रेकिंग

ब्रिटेन ने भारत को रेड लिस्ट से किया बाहर, यात्रा करने पर 10 दिनों का होटल क्वारंटीन खत्म


लंदन. भारत में मौजूदा समय में कोरोना वायरस के मामले कम आ रहे हैं. ऐसे में अब भारत के नागरिक जल्द ब्रिटेन की यात्रा कर सकेंगे.अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए ब्रिटेन ने यूएई, भारत और अन्य को रेड लिस्ट से हटाकर एम्बर लिस्ट में ट्रांसफर कर दिया है, जिसका मतलब है कि कोविड के खिलाफ फुली वैक्सीनेडेट विदेशी पर्यटकों  को अब 10 दिनों का होटल क्वारंटीन नहीं करना पड़ेगा. इस नए नियम की घोषणा करते हुए परिवहन विभाग ने कहा कि यह परिवर्तन, रविवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 4 बजे से लागू किया जाएगा.

यूके के परिवहन सचिव ने अपने एक ट्वीट में कहा, “यूएई, कतर, भारत और बहरीन को रेड लिस्ट से एम्बर लिस्ट में ले जाया जाएगा. सभी परिवर्तन 8 अगस्त को सुबह 4 बजे से प्रभावी होंगे. ” हालांकि एम्बर सूची में आए देशों के लोगों को अंतरराष्ट्रीय यात्रा से दो दिन पहले RT-PCR टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा. साथ ही यूके पहुंचने पर 10 दिनों के लिए होम क्वारंटीन होना होगा और दूसरे और आठवें दिन कोविड सेल्फ टेस्ट करने होंगे.