Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Sep 2021 8:17 am IST


कसा शिकंजा ...प्राधिकरण ने दोबारा सील किया आनंद गिरि का आश्रम


हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए उनके शिष्य स्वामी आनंद गिरी के श्यामपुर कांगड़ी स्थित आश्रम को हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को सील कर दिया । प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार स्वामी आनंद गिरी का श्यामपुर कांगड़ी स्थित अनाधिकृत आश्रम निर्माण 13 मई 2021 को सील किया गया था। एचआरडीए को यह जानकारी मिली थी कि इनके द्वारा  सील की गई गीत बिल्डिंग में निवास किया जा रहा था और बिल्डिंग में विभाग द्वारा लगायी गयी सील को भी क्षतिग्रस्त किया गया है, जिसके बाद प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय ने सख्त कार्यवाही करते हुए संबंधित अवर अभियन्ता का जवाब तलब किया तथा अनाधिकृत निर्माण को पुनः सील करने के निर्देश दिये। 
गैस पर प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता माधवानन्द जोशी, जूनियर इंजीनियर त्रिपन सिंह पंवार की टीम द्वारा उक्त भवन को पुनः सील कर दिया गया। 
भवन स्वामी को सील तोडे़ जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा भवन स्वामी के खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष ने दिये हैं।