Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Mar 2023 11:02 am IST


यूपी के लिए 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले दो दिन ऐसे ही रहेगा मौसम


लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन शनिवार को भी जारी रहा। राजधानी लखनऊ सहित कई जनपदों में सुबह बारिश हुई तो साथ ही तेज हवाएं भी चलीं। मौसम विभाग ने राज्‍य के 13 जनपदों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मौसम में बदलाव हुए हैं।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

पश्चिमी यूपी के ज्‍यादातर जिलों के लिए बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। राज्‍य में मार्च महीने में (24 मार्च तक) 20.03 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने सहारनपुर, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और अमरोहा के लिए अलर्ट जारी किया है। एक्‍सपर्ट के अनुसार, अगले दो दिनों तक राज्‍य में ऐसा ही मौसम रहेगा और कुछ पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी गिरने की संभावना है।