Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Aug 2022 5:06 pm IST


बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान प्राप्त करने पर पूर्व छात्र को किया सम्मानित


बागेश्वर : हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान प्राप्त करने पर आदर्श ज्ञानार्जन विद्यालय गरुड़ ने अपने पूर्व छात्र आदित्य बड़सीला को सम्मानित किया। आदित्य ने इस वर्ष हाईस्कूल की मेरिट सूची में राज्य में 11वां स्थान प्राप्त किया।विद्यालय में आयोजित एक समारोह में प्रतिभावान छात्र आदित्य को सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक मोहन जोशी ने कहा कि आदित्य की सफलता से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आदित्य ने कक्षा पांच तक की शिक्षा ज्ञानार्जन विद्यालय से ही प्राप्त की। उन्होंने आदित्य को एक अनुशासित,संस्कारित व प्रतिभाशाली छात्र बताया।