उत्तरकाशी : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी शहर को मां गंगा के तट पर एक खूबसूरत पार्क मिलने जा रहा है। गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जड़भरत घाट से लेकर मणिकर्णिका घाट तक मां गंगा के तट पर नौ को पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी मणिकर्णिका पार्क के उद्घाटन में कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। दूसरी ओर, मनेरा स्टेडियम में नौ नवंबर को क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अंडर 14 व 16 के बालक व बालिका शामिल हों सकेंगे। साथ ही ओपन दौड़ पुरूष वर्ग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।