Read in App


• Sat, 20 Feb 2021 8:32 am IST


बुंगाछीना के हराली गांव में सिलाई केंद्र और निशुल्क शैक्षिक कक्षाएं शुरू


देवलथल (पिथौरागढ़)- घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने बुंगाछीना के हराली गांव में सिलाई केंद्र और निशुल्क शैक्षिक कक्षाओं का शुभारंभ किया। तहसीलदार मनीषा बिष्ट और संस्था अध्यक्ष अजय ओली ने पंचायत घर हराली में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। केंद्र को दो सिलाई मशीनें, पुस्तक सहित अन्य लेखन सामग्री देकर संस्था ने गांव को गोद लेने की बात कही।

संस्था अध्यक्ष अजय ने गांव में एक विधवा को हर माह 1000 रुपये की राशि देने की बात कही। गांव की एक विधवा की एक बच्ची को आजीवन शिक्षा, खानपान और बेहतर भविष्य के लिए गोद भी लिया। तहसीलदार मनीषा ने महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर समूह के माध्यम से आय बढ़ाने को कहा। संस्था भविष्य में भी ग्राम सभा हराली के लिए कार्य करती रहेगी। संस्था की कार्यकर्ता प्रेमा सुतेड़ी ने संचालन किया।