राज्य में पांचवीं तक के स्कूल भी एक सितंबर से खुल सकते हैं। मंगलवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और निजी स्कूलों के बीच हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। ये भी तय हुआ कि यूपी की तरह जल्द ही यहां भी आनलाइन क्लासें बंद कर दी जाएंगी।
प्रोग्रेसिव प्रिंसिपल स्कूल्स एसोसिएशन(पीपीएसए) के अध्यक्ष डा. प्रेम कश्यप ने बताया कि बैठक में सभी निजी स्कूल संचालकों ने पांचवीं तक के स्कूल खोलने की मांग की। उन्होंने यूपी में सभी स्कूल खुलने का हवाला दिया। जिस पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने हामी भरी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही इसके आदेश करवाए जाएंगे। डा. कश्यप के अनुसार एक सितंबर से पांचवीं तक के स्कूल खोले जा सकते हैं।