रुद्रप्रयाग/उत्तरकाशी: पहाड़ों में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल दी है. मौसम विभाग ने भी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है. मंगलवार सुबह से ही पहाड़ों में मौसम खराब बना हुआ है. मौसम खराब होने के कारण ठंड भी अधिक बढ़ गई है. रुद्रप्रयाग शहर में सुबह और शाम के समय धुंध छाई हुई है, जिस कारण ठंड अत्यधिक बढ़ गई है.केदारनाथ धाम में विगत कुछ दिनों से मौसम खराब बना हुआ है. हालांकि बीते एक सप्ताह से धाम में बर्फबारी भी नहीं हुई है. धाम में फिलहाल पुनर्निर्माण कार्य जारी है. धाम में 500 से अधिक मजदूर कार्य करने में जुटे हुए हैं. धाम में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है. अब धाम में बर्फबारी होने की अधिक संभावनाएं हैं. यदि बर्फबारी ज्यादा होती है तो मजदूर वापस लौट आएंगे, जिससे धाम में चल रहे कार्य भी बंद हो जाएंगे.वहीं दूसरी ओर निचले क्षेत्रों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मंगलवार सुबह से ही मौसम भी खराब बना हुआ है. निचले क्षेत्रों में भी ठंड अत्यधिक पड़ रही है. रुद्रप्रयाग में सुबह के समय धुंध के कारण ठंड अत्यधिक है. बाजार भी देरी से खुल रहे हैं. इसके अलावा तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, जखोली, मयाली, ऊखीमठ सहित जिले के अन्य मुख्य बाजारों में भी सुबह के समय ठंड अत्यधिक होने पर प्रतिष्ठान देरी से खुल रहे हैं.