भारी महंगाई को लेकर पाकिस्तान में सियासत तेज हो गई है। अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खैबर पख्तूनख्वा के सीएम और इमरान खान के खास महमूद खान को चेतावनी दी है।
पाक पीएम शरीफ ने कहा है कि, अगर सीएम खान ने अगले 24 घंटे में लोगों को सस्ता आटा मुहैया नहीं कराया। तो वो अपने कपड़े बेचकर यह उपलब्ध कराएंगे। दरअसल पाक पीएम ठाकारा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'मैं अपना वादा दोहराता हूं, मैं अपने कपड़े बेचूंगा और लोगों को सबसे सस्ता गेहूं का आटा उपलब्ध कराऊंगा।' शरीफ ने पूर्व पीएम इमरान खान पर आरोप लगाया है कि, उन्होंने पाकिस्तान को अब तक की सबसे ज्यादा महंगाई और बेरोजगारी का तोहफा दिया है।
पाक पीएम शरीफ ने पूर्व इमरान को भी आड़े हाथ लिया। पूर्व सरकार की निंदा करते हुए पाक पीएम ने कहा कि, वह 50 लाख मकान और एक करोड़ नौकरियां देने के अपने वादे को पूरा करने में फेल हो गए। आरोप लगाया कि, इमरान सरकार ने देश को आर्थिक संकट में धकेल दिया है। पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के अनुसार रैली में पीएम शरीफ ने कहा, 'मैं आपके सामने घोषणा करता हूं कि, मैं अपना जीवन कुर्बान कर दूंगा, लेकिन देश को समृद्धि और विकास के रास्ते पर रखूंगा।'
बता दें कि, श्रीलंका की तरह पाकिस्तान भी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। एक लीटर पेट्रोल के लिए 179.86 रुपये, एक लीटर डीजल के लिए 174.15 पाकिस्तानी रुपये चुकाना पड़ रहे हैं।