दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विपक्ष पर वार किया है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली
सरकार द्वारा जिन अस्पतालों को बनवाया जा रहा है, उसे बीजेपी के कार्यकर्ताओं
द्वारा फर्जी शिकायत करके रुकवाने की कोशिश की जा रही है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी
पार्टी ईमानदार पार्टी है, इसलिए अधिकारियों को जांच में फंसाना चाहते हैं और हमें
डराने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, मनोज तिवारी की पुरानी शिकायत को दिल्ली के नए LG साहब ने ACP के पास भेज है। जिसे सिसोदिया घटिया हरकत बता रहे हैं।